नई दिल्ली. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा. साथ ही भारी भरकम राशि भी भुगतान के तौर पर भरनी पड़ेगी. दरअसल ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क को कंपनी को प्राइवेट करने से संबधित गलत ट्वीट्स किए थे जिसे लेकर निवोश्कों के बीच गलतफहमी हो गई थी. इस आरोप को मानते हुए एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने और 280 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को भी राजी हो गए हैं. अब उन्हें सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को यह राशि देनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क को 3 महीने के लिए टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना होगा. हालांकि वह सीईओ पद पर बने रहेंगे. 45 दिनों के बाद वह दोबारा चेयरमैन का पद ग्रहण कर सकते हैं. इस मामले में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने उन्हें प्रमुख पद से हटाने की मांग की थी.
एलन मस्क ने ये लिखा था ट्विट में
7 अगस्त में एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि वह इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली अपनी कंपनी को शेयर बाजार से हटाकर निजी स्वामित्व वाली कंपनी पर विचार कर रहे हैं जिसे लेकर उन्हें 420 डॉलर की फंडिंग समेत कई बंदोबस्त कर लिए हैं. ये वही ट्विट है जिसे लेकर एलन मस्क को पद और 280 करोड़ रुपये अदा करने पड़ रहे हैं. दरअसल इस भ्रामिक बताने वाले ट्विट की वजह से शेयर मार्किट में गलत फहमी हो गई जिससे कुछ दिनों के लिए टेस्ला कंपनी के शेयर में खूब उछाल भी आया हालांकि दोबारा उनमें गिरावट भी आई.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…