Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस ट्वीट की वजह से गया एलन मस्क का टेस्ला चेयरमैन पद, भरना पड़ा 280 करोड़ रुपये का जुर्माना

इस ट्वीट की वजह से गया एलन मस्क का टेस्ला चेयरमैन पद, भरना पड़ा 280 करोड़ रुपये का जुर्माना

1 गलत ट्विट का भुगतान 280 करोड़ रुपये तक हो सकता है, यह शायद किसी ने न सोचा हो. लेकिन अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क को 1 भ्रामिक ट्विट के सिलसिले में अपने पद से इस्तीफा और 280 करोड़ रुपये जुर्माने के देने होंगे.

Advertisement
Elon Musk to resign as Tesla chairman
  • October 1, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा. साथ ही भारी भरकम राशि भी भुगतान के तौर पर भरनी पड़ेगी. दरअसल ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क को कंपनी को प्राइवेट करने से संबधित गलत ट्वीट्स किए थे जिसे लेकर निवोश्कों के बीच गलतफहमी हो गई थी. इस आरोप को मानते हुए एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने और 280 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को भी राजी हो गए हैं. अब उन्हें सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को यह राशि देनी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क को 3 महीने के लिए टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना होगा. हालांकि वह सीईओ पद पर बने रहेंगे. 45 दिनों के बाद वह दोबारा चेयरमैन का पद ग्रहण कर सकते हैं. इस मामले में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने उन्हें प्रमुख पद से हटाने की मांग की थी.

एलन मस्क ने ये लिखा था ट्विट में
7 अगस्त में एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि वह इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली अपनी कंपनी को शेयर बाजार से हटाकर निजी स्वामित्व वाली कंपनी पर विचार कर रहे हैं जिसे लेकर उन्हें 420 डॉलर की फंडिंग समेत कई बंदोबस्त कर लिए हैं. ये वही ट्विट है जिसे लेकर एलन मस्क को पद और 280 करोड़ रुपये अदा करने पड़ रहे हैं. दरअसल इस भ्रामिक बताने वाले ट्विट की वजह से शेयर मार्किट में गलत फहमी हो गई जिससे कुछ दिनों के लिए टेस्ला कंपनी के शेयर में खूब उछाल भी आया हालांकि दोबारा उनमें गिरावट भी आई.

AK-47 बनाने वाली Kalashnikov ने दिखाई फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार CV-1 की पहली झलक, जो देगी एलन मस्क की टेस्ला कार को चुनौती

Tags

Advertisement