Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, भरेंगे 1 अरब 45 करोड़ रुपये का जुर्माना

टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, भरेंगे 1 अरब 45 करोड़ रुपये का जुर्माना

एलन मस्क तीन वर्ष के लिए कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि वे सीईओ पद पर बने रहेंगे. उन्हें दो करोड़ डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ेगा. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन ने एलन मस्क पर इन्वेस्टर्स को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement
  • September 30, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

न्यू यॉर्क: अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक एवं सीईओ एलन मस्क ने तीन वर्षो के लिए कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है. वह इसके साथ ही दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का भी भुगतान करेंगे. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने मस्क पर मामला दर्ज करवाने के दो दिन बाद इस समझौते का ऐलान किया. एसईसी ने मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था.

न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था.हालांकि, एसईसी और मस्क के बीच हुए इस समझौते को अभी अदालत की मंजूरी की जरूरत है. मस्क कंपनी के सीईओ के पद पर बने रहेंगे लेकिन उन्हें 45 दिनों के भीतर कंपनी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा. अदालती दस्तावेज के मुताबिक, मस्क ने एसईसी के साथ हुए इस समझौते को स्वीकार कर लिया है. कंपनी निदेशक मंडल में दो नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी सहमत हो गई है.

आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताने वाले पोस्टल स्टांप हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर बनाया राजनयिक दबाव

विदेश मंत्रियों की बातचीत रद्द होने पर बौखलाए इमरान खान का भारत पर तंज, कहा- बड़े पदों पर छोटे लोग बैठे हैं

Tags

Advertisement