Advertisement

Elon Musk On Russia : रूसी समर्थक की धमकी पर एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, जानिए पूरी वजह

Elon Musk On Russia नई दिल्ली,  Elon Musk On Russia इन दिनों सोशल मीडिया पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और रूस के बीच चल रही धमकी भरी लड़ाई में अब एक और नया मोड़ आ चुका है. जहां एलन मस्क रूस के एक समर्थक से मिली धमकी का जवाब अपना नाम बदलकर दिया. एलन […]

Advertisement
Elon Musk On Russia : रूसी समर्थक की धमकी पर एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, जानिए पूरी वजह
  • March 16, 2022 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Elon Musk On Russia

नई दिल्ली,  Elon Musk On Russia इन दिनों सोशल मीडिया पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और रूस के बीच चल रही धमकी भरी लड़ाई में अब एक और नया मोड़ आ चुका है. जहां एलन मस्क रूस के एक समर्थक से मिली धमकी का जवाब अपना नाम बदलकर दिया.

एलन मस्क ने बदला अपना नाम

एलन मिस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर से अपना नाम बदल दिया है जहां उनके नाम की स्पेलिंग अब Elon Musk से Elona Musk हो चुकी है. ऐसा करने के पीछे वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्धग्रस्त स्थितियां हैं. जहां उन्होंने अपने नाम बदलने के बाद चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव का एक टेलीग्राम पोस्ट भी अपने ट्विटर पर साझा किया था.

ये है नाम बदलने की वजह

दरअसल पिछले दिनों रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर स्पेस एक्स के सीईओ ने ट्विटर पर समूहिक रूप से रूस के राष्ट्रपति को उनसे वन ऑन वन लड़ाई के लिए ललकारा था. इसके बाद इस मामले में रूस के स्पेस प्रोग्राम ने मस्क को कमज़ोर बताया था और उन्हें छोटा बच्चा बुलाया था. इसको लेकर एलन ने फिर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और रूस के अधिकारी को खुद मुर्ख बता दिया था. लेकिन इस लड़ाई के बीच चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव ने भी छलांग लगा दी.

चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बहुत करीबी माना जाता रहा है. उन्होंने उनके हर कदम का समर्थन भी किया है. अब उनका ये समर्थन सोशल मीडिया पर भी दिखाई पड़ने लगा. उन्होंने एलन मस्क का मज़ाक उड़ाया और उन्हें Elon Musk की जगह Alyona कहा इसी को लेकर एलन मस्क ने अपना नाम अपने आधिकारिक ट्विटर से बदल लिया.

क्यों दी पुतिन को ललकार?

मस्क ने अपनी और कादिरोव की बातचीत में बताया था कि उन्हें ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु, जूडो, क्योकुशिन कराटे और तायक्वोंडो में काफी प्रैक्टिस है और उन्होंने सुना है कि पुतिन भी जुडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. तो वह उन्हें ललकार रहे हैं की उनसे आकर पुतिन सिंगल हैंडेड लड़ाई करें जीतने वाले को यूक्रेन मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement