Elon Musk On Russia नई दिल्ली, Elon Musk On Russia इन दिनों सोशल मीडिया पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और रूस के बीच चल रही धमकी भरी लड़ाई में अब एक और नया मोड़ आ चुका है. जहां एलन मस्क रूस के एक समर्थक से मिली धमकी का जवाब अपना नाम बदलकर दिया. एलन […]
नई दिल्ली, Elon Musk On Russia इन दिनों सोशल मीडिया पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और रूस के बीच चल रही धमकी भरी लड़ाई में अब एक और नया मोड़ आ चुका है. जहां एलन मस्क रूस के एक समर्थक से मिली धमकी का जवाब अपना नाम बदलकर दिया.
एलन मिस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर से अपना नाम बदल दिया है जहां उनके नाम की स्पेलिंग अब Elon Musk से Elona Musk हो चुकी है. ऐसा करने के पीछे वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्धग्रस्त स्थितियां हैं. जहां उन्होंने अपने नाम बदलने के बाद चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव का एक टेलीग्राम पोस्ट भी अपने ट्विटर पर साझा किया था.
दरअसल पिछले दिनों रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर स्पेस एक्स के सीईओ ने ट्विटर पर समूहिक रूप से रूस के राष्ट्रपति को उनसे वन ऑन वन लड़ाई के लिए ललकारा था. इसके बाद इस मामले में रूस के स्पेस प्रोग्राम ने मस्क को कमज़ोर बताया था और उन्हें छोटा बच्चा बुलाया था. इसको लेकर एलन ने फिर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और रूस के अधिकारी को खुद मुर्ख बता दिया था. लेकिन इस लड़ाई के बीच चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव ने भी छलांग लगा दी.
Thank you for the offer, but such excellent training would give me too much of an advantage.
If he is afraid to fight, I will agree to use only my left hand and I am not even left-handed.
Elona
— Elon Musk (@elonmusk) March 15, 2022
चेचन गणराज्य के मुख्य रमजान कादिरोव को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बहुत करीबी माना जाता रहा है. उन्होंने उनके हर कदम का समर्थन भी किया है. अब उनका ये समर्थन सोशल मीडिया पर भी दिखाई पड़ने लगा. उन्होंने एलन मस्क का मज़ाक उड़ाया और उन्हें Elon Musk की जगह Alyona कहा इसी को लेकर एलन मस्क ने अपना नाम अपने आधिकारिक ट्विटर से बदल लिया.
मस्क ने अपनी और कादिरोव की बातचीत में बताया था कि उन्हें ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु, जूडो, क्योकुशिन कराटे और तायक्वोंडो में काफी प्रैक्टिस है और उन्होंने सुना है कि पुतिन भी जुडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. तो वह उन्हें ललकार रहे हैं की उनसे आकर पुतिन सिंगल हैंडेड लड़ाई करें जीतने वाले को यूक्रेन मिलेगा.