Elon Musk On Canadian PM : एलन मस्क ने कनाडाई प्रधानमंत्री को हिटलर बताने वाला मीम किया पोस्ट, बाद में किया डिलीट

Elon Musk On Canadian PM 

नई दिल्ली, Elon Musk On Canadian PM  दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक आपत्तिजनक मीम साझा किया. जिसे लेकर वह इन दिनों काफी चर्चा में थे. स्पेस एक्स के सीईओ का ये पोस्ट दरअसल कनाडाई प्रधानमंत्री को हिटलर बताता है.

एलन मस्क के ट्वीट से हुआ हंगामा

पिछले दिनों स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया. ये पोस्ट दरअसल एक मज़ाक था, जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टूडो (Cananada Prime Minister Justin Trudeau) पर तंज कसता था. जिसे लेकर एलन काफी मुश्किलों में फसते नज़र आये. ट्वीट में उन्होंने जस्टिन टूडो की तुलना क्रूर शासक हिटलर के साथ कर दी. बीते बुधवार को किया उनका ये ट्वीट ट्रकर्स के विरोध के समर्थन में था. जिसे लेकर जब सोशल मीडिया पर हंगामा कटने लगा तो उन्होंने बिना किसी सफाई के इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

कनाडाई सरकार की हेल्थ पॉलिसी से नाराज़ है ट्रकर्स

पूरा विवाद जनवरी में शुरू होता है. जब कनाडा की सरकार की हेल्थ पॉलिसी के विरोध में वहां के ट्रकर्स ने देश में बंदी का ऐलान कर दिया. उस दौरान भी एलन मस्क सोशल मीडिया पर ट्रकर्स के विरोध के समर्थन में दिखे थे. और इस बार उन्होंने फिर से ट्वीट में अपनी राय बताई.

क्या था ट्वीट में ?

एलन मस्क की उस मीम पोस्ट में हिटलर की फोटो पर लिखा हुआ था, मेरी तुलना जस्टिन टूड सो करना बंद करो’. नीचे लिखा था I had a Budget. हालाँकि बाद में इस पोस्ट की जमकर आलोचना होने लगी तो यह पोस्ट एलन के द्वारा अगले ही दिन सोशल मीडिया से डिलीट कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

"Elon Muskelonelon musk anime tweetelon musk anime tweetselon musk doge tweetelon musk dogecoinelon musk dogecoin tweetelon musk kill twitterelon musk latest tweetelon musk news
विज्ञापन