नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द करने पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पर मुकदमा कर दिया है। टेस्ला के सीईओ ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में लिखा “ओह विडंबना (Oh the irony lol).”
डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी में मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली ट्विटर का कहना है कि टेस्ला सीईओ ने समझौते का उल्लंघन किया है और कानूनी दायित्वों को नहीं निभाया है। इसीलिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।
बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजकर डील रद्द करने की बात कही थी। उनके द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा था कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया था। पत्र के मुताबिक ट्विटर ने मस्क को वो जानकारी प्रदान नहीं की थी जो कि वो दो महीने से मांग रहे थे।
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अप्रैल में अधिग्रहण समझौता किया था। लेकिन एक महीनें बाद मई में अरबपति ने इस डील को रोक दिया था। मस्क ने अपनी टीम को ट्विटर के उस दावे की जांच करने को कहा था जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं। वहीं मस्क का कहना है कि स्पैम खातों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। मस्क ने जून में भी ये सौदा रद्द करने की धमकी दी थी। अरबपति ने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी उन्हें वो डाटा नहीं दे रही है जो उन्होंने मांगा है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…