September 27, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर के मुकदमे पर एलन मस्क ने दिया मजेदार जवाब, जानिए क्या कहा
Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर के मुकदमे पर एलन मस्क ने दिया मजेदार जवाब, जानिए क्या कहा

Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर के मुकदमे पर एलन मस्क ने दिया मजेदार जवाब, जानिए क्या कहा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 13, 2022, 3:42 pm IST

Elon Musk Twitter Deal:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द करने पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पर मुकदमा कर दिया है। टेस्ला के सीईओ ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में लिखा “ओह विडंबना (Oh the irony lol).”

ट्विटर का क्या कहना है?

डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी में मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली ट्विटर का कहना है कि टेस्ला सीईओ ने समझौते का उल्लंघन किया है और कानूनी दायित्वों को नहीं निभाया है। इसीलिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।

मस्क ने लगाए थे आरोप

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजकर डील रद्द करने की बात कही थी। उनके द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा था कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया था। पत्र के मुताबिक ट्विटर ने मस्क को वो जानकारी प्रदान नहीं की थी जो कि वो दो महीने से मांग रहे थे।

अप्रैल में हुई थी डील

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अप्रैल में अधिग्रहण समझौता किया था। लेकिन एक महीनें बाद मई में अरबपति ने इस डील को रोक दिया था। मस्क ने अपनी टीम को ट्विटर के उस दावे की जांच करने को कहा था जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं। वहीं मस्क का कहना है कि स्पैम खातों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। मस्क ने जून में भी ये सौदा रद्द करने की धमकी दी थी। अरबपति ने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी उन्हें वो डाटा नहीं दे रही है जो उन्होंने मांगा है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन