September 8, 2024
  • होम
  • Elon Musk: एलन मस्क पर हुआ मुकदमा दर्ज़, जानें क्या है मामला

Elon Musk: एलन मस्क पर हुआ मुकदमा दर्ज़, जानें क्या है मामला

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : March 5, 2024, 9:30 am IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और कई पूर्व एक्स कर्मचारियों ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. हालांकि विवाद उस वेतन की राशि को लेकर है जो कर्मचारियों को बर्खास्तगी के बाद मुआवजे के रूप में मिलना चाहिए, इसको लेकर पराग अग्रवाल के साथ एलन मस्क ने एक्स के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सीगल, एक्स के पूर्व पूर्व सीएफओ, विजया गड्डे, एक्स की पूर्व चीफ लीगल ऑफिसर और सीन एजेट, एक्स के पूर्व जनरल काउंसल पर भी मुकदमा दायर किया है.

अधिकारियों ने मस्क के आरोपों को खारिज कर दिया हैElon Musk's X slammed over new 'fee' as users 'forced to pay for series of basic features like tweeting and retweeting' | The Sun

ख़बरों के मुताबिक पराग अग्रवाल सहित सभी चार अधिकारियों ने एलन मस्क के खिलाफ विच्छेद वेतन में 12. 8 करोड़ डॉलर का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. साथ ही एलन मस्क एक्स के कार्यभार संभालने के बाद इन अधिकारियों को निकाल दिया गया था, और मस्क ने लापरवाहीपूर्ण प्रदर्शन और दुर्व्यवहार के लिए अधिकारियों को निकाल दिया था. दरअसल इन अधिकारियों ने मस्क के आरोपों को खारिज कर दिया है.Dogecoin Receives More Love & Support from Elon Musk

मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

एलन मस्क के खिलाफ कैलिफोर्निया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दर्ज़ किया गया है. इस स्थिति में पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के अनुबंध के परिणामस्वरूप उन्हें एक्स (पूर्व में ट्विटर) से निकाल दिया जाना चाहिए, और ऐसे में जब एक्स से निकाले जाने के बाद उन्हें विच्छेद वेतन मिलना चाहिए था. In China, Elon Musk talks 'intelligent networked vehicles' | Automotive Industry News | Al Jazeeraबता दें कि पराग अग्रवाल को विच्छेद वेतन के रूप में 6 करोड़ डॉलर मिलने वाले थे, तो वहीं सीगल को 4.6 करोड़ डॉलर, गड्डे को 2.1 करोड़ डॉलर मिलने थे, लेकिन अब एक्स में हुई जांच के दौरान कानूनी फीस के भरने के लिए भी पराग अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा किया था. हालांकि इसमें बीते अक्तूबर में अदालत ने एलन मस्क को एक्स के पूर्व कर्मचारियों को 11 लाख डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया था.

Bengal: जस्टिस गंगोपाध्याय आज इस्तीफा देंगे, इस मौके पर भावुक दिखे वकील

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन