नई दिल्ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए एक अटैक में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के 11 कमांडरों की मौत हो गई है। सऊदी मीडिया में दावा किया गया है कि गुरुवार शाम दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में आईआरजीसी के 11 लोगों की मौत हुई है। यह हमला तब हुआ जब आईआरजीसी कमांडर अपने उच्च पदस्थ प्रतिनिधियों से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे। सऊदी मीडिया चैनल अल-हदथ ने दावा किया कि पूर्वी सीरिया में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर नूर राशिद भी हवाई हमले में घायल हुए हैं। वहीं ईरान ने इस रिपोर्ट को झूठ बताया है।
आईआरजीसी के प्रवक्ता सरदार रमजान शरीफ ने शुक्रवार को उन सभी खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया है कि दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में उसके 11 कमांडर मारे गए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे दावे निराधार हैं। दूसरी तरफ सीरियाई मीडिया ने गुरुवार शाम को ये भी दावा किया कि इजराइल ने दो अलग-अलग हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया और दमिश्क के पास साइटों को निशाना बनाया है। दावा किया गया कि हमलों के दौरान दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई।
हाल ही में सीरिया में एक इजराइली हमले में ईरान के एक अनुभवी सैन्य सलाहकार सैयद रजी मोसावी की मौत हो गई थी। सैयद रजी की मौत पर ईरान ने काफी नाराजगी दिखाई है। इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान ने कसम खाई थी कि इजराइल को आईआरजीसी कमांडर सैय्यद रजा मौसवी की हत्या की कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि मौसवी को भी दमिश्क के पास ही एक हमले में मार दिया गया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…