पाकिस्तान संकट नई दिल्ली, पाकिस्तान में सियासी बवाल के बीच अब पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग से चुनाव करवाने के लिए तारीखें ऐलान करने का प्रस्ताव रखा है. जहाँ राष्ट्रपति के कार्यालय ने प्रेस रिलीज़ द्वारा ये जानकारी दी है. राष्ट्रपति कार्यालय ने जारी की प्रेस रिलीज़ राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी की […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में सियासी बवाल के बीच अब पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग से चुनाव करवाने के लिए तारीखें ऐलान करने का प्रस्ताव रखा है. जहाँ राष्ट्रपति के कार्यालय ने प्रेस रिलीज़ द्वारा ये जानकारी दी है.
राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी की गयी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है, पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, संसद भंग करने के 90 दिनों के अंदर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करे. बता दें की बीते रविवार को पाकिस्तान में नेशनल असेंबली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह के आधार पर भंग कर दी गयी थी. अब संसद के भंग होने के 90 दिनों के भीतर ही चुनाव करवाने होंगे.
पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज करने और संसद को भंग करने के मामले की सुनवाई आज बुधवार को भी सुप्रीम कोर्ट में जारी है. खबर आयी थी कि अदालती कार्यवाही से पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पत्रकारों संग बवाल मचाया.
आज बुधवार को पकिस्तान में जारी संसद भंग की सुनवाई के दौरान जस्टिस जमाल खान मंडोखेल ने कहा, इस सुनवाई को पटरी से उतारने के प्रयास न किये जाए. हमने अपने संविधान को बचाने की कसम खाई है. उन्होंने आगे कहा, हमारा फैसला जो कुछ भी हो वो देश के हित में होगा.
पकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान की सरकार पीटीआई के वकील को फटकार लगाई. साथ ही जज ने इससे जुड़े तीखे सवालों से सुनवाई को भरा. जहां सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि डिप्टी स्पीकर द्वारा जब अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज किया गया तो इसका आधार क्यों नहीं साफ़ किया गया. बता दें बीते रविवार पाक्सितान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का मत होना था. जहां इमरान सरकार पूरी तरह से विफल नज़र आ रही थी. लेकिन अंतिम समय में डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया.