Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इक्वाडोर में TV स्टूडियो में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी, LIVE के बीच यूं मचाया तांडव

इक्वाडोर में TV स्टूडियो में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी, LIVE के बीच यूं मचाया तांडव

नई दिल्ली। लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में उन 13 लोगों पर आतंकवाद का केस चलेगा, जिन्होंने बीते दिन मंगलवार (9 जनवरी) को लाइव प्रसारण के दौरान एक टीवी स्टूडियो पर हमला कर दिया था। इस बात की जानकारी इक्वाडोर सरकार ने दी है। बता दें कि इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बाद में घोषणा […]

Advertisement
Ecuador News
  • January 10, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में उन 13 लोगों पर आतंकवाद का केस चलेगा, जिन्होंने बीते दिन मंगलवार (9 जनवरी) को लाइव प्रसारण के दौरान एक टीवी स्टूडियो पर हमला कर दिया था। इस बात की जानकारी इक्वाडोर सरकार ने दी है। बता दें कि इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बाद में घोषणा की कि अधिकारियों ने सभी नकाबपोश घुसपैठियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस कमांडर सेसर ज़पाटा ने टीवी चैनल टेलीअमेज़ोनास से कहा कि अधिकारियों ने बंदूकधारियों के पास मौजूद बंदूकें तथा विस्फोटक जब्त कर लिए हैं।

‘हमारे पास बम….’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इक्वाडोर की पोर्ट सिटी गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन नेटवर्क के सेट पर मंगलवार को 13 नकाबपोश लोग बंदूक के साथ घुस आए। इसके बाद उन्होंने लाइव टीवी शो के दौरान ही सेट पर मौजूद लोगों को धमकाया। हथियारबंद लोगों ने धमकी दी कि सब शांत रहे वरना बम फेंक देंगे। हमले के समय बंदूकधारियों ने गोलियां भी चलाई। यह सारी घटना लाइव टीवी शो के दौरान कम-से-कम 15 मिनट तक चलती रही।

टीसी टेलीविज़न प्रमुख ने बताई आपबीती

टीसी टेलीविज़न की समाचार प्रमुख अलीना मैनरिक ने बताया कि वो स्टूडियो के सामने कंट्रोल रूम में थी, जब नकाबपोश लोगों का एक ग्रुप इमारत में घुस गया। मैनरिक ने कहा कि उनमें से एक व्यक्ति ने उनके सिर पर बंदूक तान दी और उन्हें फर्श पर बैठने के लिए कहा। उस समय तक घटना का लाइव प्रसारण किया गया, हालांकि करीब 15 मिनट बाद स्टेशन का सिग्नल काट दिया गया। हालांकि, उस दौरान यह पता नहीं चल पाया कि कोई स्टेशन कर्मी घायल हुआ या नहीं।

Advertisement