नई दिल्ली। ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार यानी आज सुबह 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के झटकों से राजधानी ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान तथा फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें गिर […]
नई दिल्ली। ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार यानी आज सुबह 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के झटकों से राजधानी ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान तथा फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें गिर गई हैं, हालांकि अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
खबरों के मुताबिक, ताइवान और ओकिनावा, जापान तथा फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। ताइवान में इंटरनेट बंद होने की जानकारी मिली है। बता दें कि ताइवान टेलीविजन स्टेशनों ने भूकंप के केंद्र के पास ढह गई कुछ इमारतों के फुटेज दिखाए तथा मीडिया ने बताया कि कुछ लोग अभी फंसे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भूकंप के झटके शंघाई तक महसूस किए गए।