Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Earthquake: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

Earthquake: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. जबकि इसकी गहराई 38 किलोमीटर बताई गई है. भूकंप के झटके इतने तेज कि लोग अपने […]

Advertisement
Earthquake: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता
  • October 7, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. जबकि इसकी गहराई 38 किलोमीटर बताई गई है. भूकंप के झटके इतने तेज कि लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए.

भूंकप आने की वजह जानिए…

भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप आने की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है. इसके साथ ही उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूंकप आता है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. अगर स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता होती है तो इसे हल्का भूकंप माना जाता है, वहीं तीव्रता 6 से अधिक होती हे तो इसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है.

ऐसे लगाते हैं तीव्रता का अंदाजा

बता दें कि भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. ये लहर सैकड़ों किलोमीटर तक फैली होती है, जिससे कंपन होता है और धरती में दरारें पड़ जाती हैं. भूकंप का अगर कम गहराई पर होता है तो उससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी नजदीक होती है, जिससे तबाही ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें-

Earthquake: जापान में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Advertisement