• होम
  • दुनिया
  • इंडोनेशिया में फिर हिली धरती, डर के मारे घरों से निकले लोग…5.9 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशिया में फिर हिली धरती, डर के मारे घरों से निकले लोग…5.9 मापी गई तीव्रता

मंगलवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में सुबह को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

earthquake tremors indonesia
inkhbar News
  • April 8, 2025 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Earthquake Tremors Indonesia: मंगलवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में सुबह को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है लेकिन इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे.

इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 2:48 बजे (सोमवार को 19:48 GMT) भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किमी दक्षिण-पूर्व में समुद्र तल से 30 किमी नीचे स्थित था.

सुनामी की चेतावनी नहीं

भूकंप से समुद्र में बड़ी लहरें उठने की संभावना नहीं होने के कारण कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई. प्रांतीय आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी ज़ोपान ए ने कहा ‘भूकंप प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर सिमुलु रीजेंसी में जो सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.’

यह भी पढे़ं- ‘सिवान के ‘साहेब’ का खौफ’…अपराध से सियासत तक शहाबुद्दीन का सफर, नाम सुनकर लोग थर-थर कांपते थे