न्यू यॉर्क सिटी. E Jean Carroll Accuses Donald Trump of Sexual Assault: महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई आरोपों से घिरे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक बार आरोपों से घिर गए हैं. इस बार ई. जीन कैरोल नामक एक राइटर (मैगजीन कॉलमिस्ट) ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ELLE मैगजीन में अक्सर लेख लिखने वालीं जीन कैरोल का आरोप है कि डॉनल्ड ट्रंप ने वर्ष 1995 में न्यू यॉर्क सिटी स्थित मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंट स्टोर बर्जडॉर्फ गुडमैन में उनका रेप किया था. उस समय ई. जीन कैरोल 52 साल की थी. हालांकि, अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से जारी बयान में इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया है कि ट्रंप कभी भी जीन कैरोल नामक महिला से नहीं मिले हैं, न ही उसे जानते हैं.
न्यू यॉर्क मैगजीन ने 24 जून से 7 जुलाई के अंक के कवर पेज पर लेखिका ई. जीन कैरोल की तस्वीर छापी है जिसमें कैरोल ने आरोप लगाया है कि किस तरह ट्रंप ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. साथ ही ई. जीन कैरोल ने पुरुषों के द्वारा किए गए उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बताया है. जीन कैरोल ने मैगजीन में बताया है कि ट्रंप ने किस तरह ड्रेसिंग रूम में उसे जकड़ लिया था और 3 मिनट तक यौन उत्पीड़न किया था. किसी तरह वह ट्रंप के चंगुल से बच पाई थी.
ई. जीन कैरोल ने अपनी आने वाली किताब hideous men- What Do We Need Men For में भी इस घटना का जिक्र किया है. वहीं अमेरिकी प्रेजिजेंट ट्रंप ने बयान में कहा है कि कैरोल पब्लिसिटी और किताब बेचने के लिए मुझपर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. ट्रंप ने कहा कि कैरोल को अपनी किताब फिक्शन (काल्पनिक) सेक्शन में बेचना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर अब तक 13 महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों का हमेशा खंडम किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी कई महिलाएं सामने आईं थीं और मीडिया के सामने खुलकर बोला था कि ट्रंप ने समय-समय पर उनका यौन उत्पीड़न किया. इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति और मीडिया के एक धड़े में भी टकराव दिखे हैं.
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…