नई दिल्ली : अमेरिका में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकर चप्पल और स्विमसूट बेचने पर हंगामा मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई हैं।।
वॉलमार्ट की वेबसाइट पर बिक्री के लिए चप्पल और स्विमसूट पर भगवान श्री गणेश की तस्वीर छापी गई थी। इसे लेकर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वॉलमार्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसे उत्पादों पर भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
इस विवाद पर वॉलमार्ट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन उत्पादों को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस कदम की सराहना की और वॉलमार्ट का आभार जताया। अब वॉलमार्ट के इस फैसले की वजह से ये उत्पाद अब अमेरिका में भी नहीं मिल रहे हैं।
वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हम भी ऐसा ही महसूस करते। चिंता न करें, हम जल्द ही इस मामले को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। वॉलमार्ट ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उत्पाद बेचने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं। इस उत्पाद को 48 घंटे के भीतर हटा दिया जाएगा। अगर कोई विक्रेता तस्वीरों वाले प्रोडक्ट नहीं हटाता है, तो उसे वॉलमार्ट पर प्रोडक्ट बेचने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-
2 लाख महिलाओं का रेप करने वाला पाकिस्तान… बांग्लादेश पर जमकर बरसी तसलीमा नसरीन
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…