Inkhabar logo
Google News
मां से बढ़कर है कर्तव्य…शेख हसीना को गले न लगाने पर छलका बेटी का दर्द

मां से बढ़कर है कर्तव्य…शेख हसीना को गले न लगाने पर छलका बेटी का दर्द

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच आज अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण है। नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस देश के नए मुखिया होंगे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भारत में ही हैं। वो अभी यहां कुछ और दिन रुक सकती हैं। इसी बीच शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने इमोशनल पोस्ट किया है।

मां को गले लगाना चाहती हैं साइमा

साइमा दिल्ली में रहती हैं और अभी शेख हसीना भी यहीं हैं लेकिन इसके बाद भी दोनों मां-बेटी के बीच मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर कहा है कि जिस देश से मैं इतना प्यार करती हूं, वहां की स्थिति देखकर दिल टूट गया है। मेरे लिए यह इतना कठिन समय है कि इस मुश्किल समय में अपनी मां को न देख सकती हूं और न गले लगा सकती हूं। दिल्ली में वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन एशिया के आपरेशंस संभालने के अपने जिम्मेदारियों की वजह से वो अपनी मां से नहीं मिल सकती हैं।

Heartbroken with the loss of life in my country 🇧🇩 that I love. So heartbroken that I cannot see and hug my mother during this difficult time. I remain committed to my role as RD @WHOSEARO @WHO #HealthForAll #OneWHO

— Saima Wazed (@drSaimaWazed) August 8, 2024

कर्तव्यों ने रोका

बता दें कि साइमा वाजेद बांग्लादेश से पहली और इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला हैं। साइमा दिल्ली में रहकर दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 2 अरब से अधिक आबादी वाले 11 देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यों का देख रेख करती हैं। अपने कर्तव्यों की वजह से ही वो अपनी मां से नहीं मिल पाई हैं।

500 लोगों की जा चुकी जान

बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं।

बांग्लादेश से जान बचा भागे हजारों हिंदू पश्चिम बंगाल बॉर्डर पहुंचे, क्या ममता दिखाएंगी ममता?

Tags

bangladeshSaima Wazedsheikh hasinaबांग्लादेशशेख हसीनासाइमा वाजेद
विज्ञापन