नई दिल्ली: अमेरिका में डेमोक्रेटिक सांसद और प्रतिनिधि सभा के सदस्य जमाल बोमन ने सरकारी फंडिंग बिल पर मतदान से पहले कैनन हाउस कार्यालय भवन में फायर अलार्म बजा दिया. जिसके बाद जमाल बोमन की इस हरकत पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बोमन […]
नई दिल्ली: अमेरिका में डेमोक्रेटिक सांसद और प्रतिनिधि सभा के सदस्य जमाल बोमन ने सरकारी फंडिंग बिल पर मतदान से पहले कैनन हाउस कार्यालय भवन में फायर अलार्म बजा दिया. जिसके बाद जमाल बोमन की इस हरकत पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बोमन द्वारा फायर अलार्म बजने की घटना की तुलना साल 2021 में कैपिटल हिल बिल्डिंग पर हुए हमले से की साथ ही बोमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल अमेरिका की संसद में सरकारी काम में शटडाउन के खतरे को टालने के लिए कार्रवाई चल रही थी. इस दौरान एक अहम वित्त विधेयक पारित किया जाना था लेकिन उसी वक्त संसद का फायर अलार्म बजने लगा और पुरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के बाद पुरी इमारत को खाली करा लिया गया. बाद में अलार्म बजाने की बात को डेमोक्रेटिक सांसद जमाल बोमैन ने स्वीकार कर लिया.
अमेरिका की संसद में शटडाउन के खतरे को टालने के लिए चल रही कार्रवाई के दौरान सदन में फायर अलार्म बजने लगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के पीछे डेमोक्रेटिक सांसद जमाल बोमैन को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस घटना के बाद पुरे सदन को खाली करना पड़ा. हालांकि लगभग एक घंटे के बाद इमारत को फिर से खोल दिया गया. अब इस घटना के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी संसद से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाली प्रशासनिक समिति ने एक शख्स के फायर अलार्म का बटन दबाने की तस्वीर पोस्ट की है जो बिल्कुल बोमैन जैसा लग रहा है. वहीं सांसद बोमैन ने भी इस घटना के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गलती से उन्होंने अलार्म दबा दिया था.
‘निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही…’, हिंदुत्व पर राहुल गांधी ने किया दिलचस्प पोस्ट