Britain’s Prince Harry, Meghan Markle baby: ब्रिटेन के राजशाही परिवार को पहला वारिस मिलने वाला है. केनसिंगटन पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिं हैरी की पत्नी मेगन मार्केल प्रिगनेंट हैं और वह इसी साल मां बनेंगी. फिलहाल ब्रिट्रेन का ये शाही जोड़ा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और टोंगा के दौरे पर है.
लंदन. Britain’s Prince Harry, Meghan Markle baby: ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी और मेगन मार्केल प्रेगनेंट हैं वह आने वाले कुछ समय में मां बनेंगी. ये जानकारी आधिकारिक रूप से केनसिंगटन पैलेस की ओर से दी गई है. बच्चे को लेकर राजकूमारी मीगन और प्रिंस हैरी काफी खुश हैं.
केनसिंगटन पैलेस की ओर से सोमवार को घोषणा की गई कि 2019 में मेगन मार्केल मां बनेंगी. अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर राजकुमारी मीगन मार्केल और प्रिंस हैरी साथ होंगे. ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मीगन मर्केल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया, फिजी टोंगा और न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. प्रिंस हैरी और मीगन मार्केल की 16 दिनों की यात्रा की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी से हुई. अपनी यात्रा के दौरान ब्रिट्रेन का ये शाही जोड़ा कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शिरकत करेगा.
Their Royal Highnesses The Duke and Duchess of Sussex are very pleased to announce that The Duchess of Sussex is expecting a baby in the Spring of 2019. pic.twitter.com/Ut9C0RagLk
— The Prince and Princess of Wales (@KensingtonRoyal) October 15, 2018
गौरतलब है कि ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की शादी बीते साल 19 मई को मेगन मार्केल के साथ हुई थी. ब्रिटेन के विंडसर कैसल में स्थित सेंट चार्ज चैपल चर्च में हुई इस शाही शादी में खास मेहमान लोगों ने शिरकत की थी. भारत की तरफ इस शादी में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शरीक हुई थीं. प्रिंस हैरी और मीगन मार्केल की शादी में हॉलीवुड के टॉप स्टार जॉर्ज क्लूनी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा अपने समय में ब्रिटेन के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और टेलीविजन सेलिब्रिटी ओपरा विनफ्रे भी शामिल हुई थीं. ब्रिटेन की इस शादी में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा खर्च सुरक्षा व्यवस्ता पर हुआ था.
Bollywood Metoo Movement: मी टू पर बोलीं पूजा भट्ट, हर कोई यौन शोषण का शिकार नहीं