Dubai weather: अंधाधुन बारिश के बाद दुबई में एडवाइजरी जारी, रुकी फ्लाइट्स की रफ्तार

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले महीने भीषण बाढ़ के बाद गुरुवार तड़के दुबई में अंधाधुन बारिश और तूफान आया. जिसके बाद दुबई में कई प्लाइट्स रद्द कर दी गईं और बस सर्विसेज रोक दी गईं. रिपोर्ट के मुताबिक दुबई आने वाली 5 फ्लाइट्स को रात में डायवर्ट कर दिया गया, जबकि 4 बाहर जाने वाली और 9 आने वाली फ्लाइंट्स रद्द की गईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई की कई फ्लाइट्स भी रद्द की गई हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अंधाधुन बारिश के करीब एक घंटे बाद 4 बजे देश के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया कि बारिश वाले बादलों ने देश के अधिक्तर हिस्सों को ढक लिया है. देश में तीन मई तक प्रतिकूल मौसम की स्थिति बनी रहने की आशंका है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबू धाबी के कुछ इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है, जबकि दुबई इंडस्ट्रियल सिटी, दुबई इन्वेस्टमेंट्स पार्क, जुमेरा विलेज ट्राएंगल, अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेबेल अली में तेज हवाएं चली हैं.

बुधवार को दुबई के एयरपोर्ट्स और दो स्थानीय एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देरी पहुंचने के लिए कहा गया. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई ने गुरुवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिससे दफ्तर जाने वालों और दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Tags

dubai newsDubai raindubai temperaturedubai weather forecastdubai weather todaytemperature in dubaiuae weather dubai rainweather in dubaiweather of dubai
विज्ञापन