नई दिल्लीः आपने सुना होगा प्यार के आगे पैसे का कोई मोल नही होता। इसका एक उदाहरण है दुबई का शेख जिसने अपने प्यार के लिए 418 करोड़ का आईलैंड खरीद लिया। दुबई में रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसके करोड़पति पति ने उसके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है। जहां वह बिना किसी परेशानी के बिकिनी पहन सकती है।
26 वर्षीय सऊदी अल नादक ने प्राइवेट आइलैंड का एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि वह बिकिनी पहनना चाहती थी। इसलिए उसके करोड़पति पति ने उसके लिए 418 करोड़ रुपये का आइलैंड खरीदा है। दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नादक ने ब्रिटिश मूल की लड़की से शादी की है। वह अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने से नहीं रोकना चाहता था इसलिए उसने एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा।
दुबई के इस हाई-प्रोफाइल कपल की मुलाकात तब हुई थी जब वे दोनों दुबई में पढ़ाई कर रहे थे और अब उनकी शादी को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। इस कपल के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स भी हैं। जो अक्सर महंगी चीजों को लेकर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। जैसे एक में उन्होंने डायमंड सॉलिटेयर रिंग पर 1 मिलियन डॉलर खर्च करने का दावा किया तो दूसरे में उन्होंने एक पेंटिंग पर 2 मिलियन डॉलर खर्च करने का दावा किया। सऊदी अल नादक के निजी द्वीप के बारे में उनका कहना है कि उनके पति चाहते थे कि वह सुरक्षित महसूस करें इसलिए उन्होंने 418 करोड़ रुपये खर्च करके इसे खरीदा। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सऊदी अल नादक के पति द्वारा खरीदा गया द्वीप कहां है।
ये भी पढ़ेः- हम मुसहर हैं… जीतन राम मांझी ने लालू को ललकारा, जिससे छुट गया पसीना और कर दी बोलती बंद!
25 हजार जुर्माने के साथ संजय राउत जाएंगे जेल, मानहानि मामले में हुए दोषी करार
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…