Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अरब सागर में फिर एक जहाज पर ड्रोन अटैक, शिप पर सवार 22 में से 9 क्रू मेंबर भारतीय, नेवी ने भेजा युद्धपोत

अरब सागर में फिर एक जहाज पर ड्रोन अटैक, शिप पर सवार 22 में से 9 क्रू मेंबर भारतीय, नेवी ने भेजा युद्धपोत

नई दिल्ली: अरब सागर में एक और जहाज पर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमन के पास एक जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है. हमले के बाद जहाज में आग भी लग गई. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि जेन्को पिकार्डी नामक इस जहाज […]

Advertisement
(अरब सागर में एक और जहाज पर ड्रोन हमला)
  • January 18, 2024 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अरब सागर में एक और जहाज पर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमन के पास एक जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है. हमले के बाद जहाज में आग भी लग गई. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि जेन्को पिकार्डी नामक इस जहाज पर मार्शल आइलैंड का फ्लैग लगा हुआ था. भारतीय नौसेना ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजकर 11 मिनट पर यह हमला हुआ.

इंडियन नेवी ने भेजी वॉरशिप

इंडियन नेवी के मुताबिक, हमले के वक्त जहाज यमन के अदन पोर्ट से करीब 111 किलोमीटर दूरी पर था. ड्रोन हमले के बाद जहाज ने तुरंत मदद के लिए सिग्नल भेजा. नौसेना ने बताया कि जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स सवार हैं, जिसमें से 9 लोग भारतीय हैं. हालांकि, इस हमले में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. ड्रोन हमले की सूचना मिलने के बाद इंडियन नेवी ने वॉरशिप INS विशाखापट्टनम को मदद के लिए रवाना किया.

यात्रा जारी रख सकता है जहाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉरशिप ने देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंचकर हमले का मुआयना किया. ड्रोन हमले के बाद लगी आग से वेसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि जहाज आगे की यात्रा जारी रख सकता है. हालांकि, हमला किसने किया था इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें-

अरब सागर में सोमालिया के तट के पास एक और जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स हैं सवार

Advertisement