नई दिल्ली: चीन अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान में भारतीय सैनिकों पर छिपकर वार करने वाले चीन के सैनिकों ने अब फिलीपींस को अपना निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान चीन के सैनिकों ने चाकू और तलवार से फिलिपींस के सैनिकों पर हमला किया है. फिलीपींस के जनरल रोमियो ब्राउनर ने चीनी सैनिकों पर हथियार चोरी करने का आरोप लगाया है.
फिलीपींस के जनरल रोमियो ब्राउनर ने आगे कहा कि चीनी सैनिक तलवारों, भालों और चाकुओं के साथ आए थे. वहीं, फिलीपींस के सैनिकों ने उनका मुकाबला सिर्फ हाथों से ही किया. जनरल ने चीनी जहाजों पर फिलीपींस की नौकाओं को टक्कर मारने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस टक्कर की वजह से एक सैनिक का अंगूठा भी कट गया. वहीं, चीन ने इस घटना के लिए अपने सैनिकों को दोषी ठहराने से साफ इनकार कर दिया है.
बता दें कि दक्षिण चीन सागर के कुछ विवादित टापुओं पर चीन और फिलीपींस अपने-अपने दावे करते हैं, जिसकी वजह से यह झड़प हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलीपींस की नौसेना थॉमस शोल में तैनात अपने सैनिकों को जरूरत के सामों की आपूर्ति पहुंचा रही थी, इसी दौरान चीनी सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि चीन के सैनिकों ने पूरी तैयारी के साथ फिलीपींस की नावों पर जोरदार हमला किया.
दलाई लामा से मिलने भारत आईं नैंसी पेलोसी, आग बबूला चीन अब अमेरिका से छेड़ेगा जंग?
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…