नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिका की सरकार ने चीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप प्रशासन ने चीन में तैनात अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों पर चीन के नागरिकों के साथ किसी प्रकार का कोई यौन रिश्ता रखने पर बैन लगा दिया है।
बता दें कि दूसरे देशों में तैनात अमेरिकी राजनयिकों के लिए स्थानीय लोगों के साथ डेट करना और उनसे शादी बिल्कुल भी असामान्य नहीं है। लेकिन अब चीन में स्थित अमेरिकी दूतावास को लेकर नया नियम बना दिया गया है, जिसके तहत स्थानीय लोगों से रोमांटिक रिश्ता रखना प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध तोड़ने पर दूतावास के अधिकारियों पर एक्शन लिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नियम अमेरिका के बीजिंग दूतावास, गुआंगझू, शेनयांग, शंघाई और वुहान वाणिज्य दूतावास पर लागू होगा। चीन के बाहर किसी अन्य देश में यह नियम लागू नहीं होगा। बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस नियम के पीछे चीन की किसी भी साजिश या चाल से बचना है। वाशिंगट डीसी के अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि चीन अपने नागरिकों के जरिए अमेरिकी अधिकारियों को अपने जाल में फंसा सकता है।