अमेरिका के मंदिर से चोरी हुई दान पेटी, जानिए आगे क्या हुआ?

नई दिल्ली: यह मामला अमेरिका के टेक्सास राज्य के एक हिंदू मंदिर का है, जहां चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी चुरा ली. वहीं इस घटना के बाद से भारतीय समुदाय के लोग काफी नाराज हैं. श्री ओंकारनाथ मंदिर के बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास सुंकरी ने कहा कि 11 जनवरी को चोर ने बगल […]

Advertisement
अमेरिका के मंदिर से चोरी हुई दान पेटी, जानिए आगे क्या हुआ?

Deonandan Mandal

  • January 21, 2023 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यह मामला अमेरिका के टेक्सास राज्य के एक हिंदू मंदिर का है, जहां चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी चुरा ली. वहीं इस घटना के बाद से भारतीय समुदाय के लोग काफी नाराज हैं. श्री ओंकारनाथ मंदिर के बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास सुंकरी ने कहा कि 11 जनवरी को चोर ने बगल की खिड़की से घुसकर दान पेटी और एक कीमती तिजोरी को चोर ले गया।

बढ़ाई गई सुरक्षा

कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही मंदिर के सदस्यों ने स्थानीय नेताओं से कड़ी सुरक्षा की मांग की है. इस घटना से दहशत जरूर है लेकिन मंदिर के पुजारी सुरक्षित हैं. घटना वाले दिन मंदिर के अंदर आने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, हालांकि चोरी करने वाले के बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है।

जांच के दिए आदेश

रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के अंदर लगे कैमरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति सीधे दानपेटी की तरफ जा रहा है. इसके बाद मंदिर में लगी गाड़ी का इस्तेमाल दरवाजे से बॉक्स को घुमाने के लिए किया. इस घटना को जानने के बाद कई लोग निंदा कर रहे है और अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. अमेरिका में एक हिमायती सामूहिक हिंदूपैक्ट ने जांच एजेंसी एफबीआई से इस घटना की जांच करने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि ब्राज़ोस घाटी में एकमात्र हिंदू मंदिर है जहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि चोर खिड़की के माध्यम से मंदिर में आए थे. जहां से दान पेटी समेत मंदिर के बेशकीमती सामान उठा ले गए. ब्राजोस वैली श्री ओंकारनाथ मंदिर के बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास सुंकरी ने कहा कि यह हमपर आक्रमण की जैसा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement