Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Donald Trump की बढ़ेंगी मुसीबतें, चुनाव लड़ने पर लगेगी रोक

Donald Trump की बढ़ेंगी मुसीबतें, चुनाव लड़ने पर लगेगी रोक

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका लग सकता है, उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती है। पिछले साल यूएस कैपिटल पर हुए हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक आरोप दायर करने का मन बना लिया है। क्या […]

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप पर शांति भंग करने का आरोप
  • December 20, 2022 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका लग सकता है, उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती है। पिछले साल यूएस कैपिटल पर हुए हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक आरोप दायर करने का मन बना लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पिछले साल यूएस कैपिटल पर एक हमला हुआ था जिसको लेकर जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट मे कांग्रेस कमेटी द्वारा सिफारिश की गई है कि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामलों मे आरोप दायर किए जाएं।
हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से विद्रोह को उकसाने, अधिकारिक कार्यवारी में बाधा उत्पन्न करने, अमेरिका सरकार के साथ धोखा करने क साजिश बनाने और झूठे बयान देने के आरोप लगाते हुए कमेटी ने ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

जानबूझकर दिया था घटना को अंजाम

पैनल के सभी निष्कर्षों को दिखाते हुए प्रतिनिधि रस्किन ने बताया कि, कमेटी को जांच के दौरान ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य प्राप्त हुए हैं जो बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण संक्रमण को बाधित करने के लिए उस तरह की घटना को अंजाम दिया था।


Advertisement