Donald Trump की फिर बढ़ी दिक्कतें, व्हाइट हाउस की पूर्व स्टाफ ने लगाया आरोप, कहीं ये बात

नई दिल्ली: यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही विवादों से घिरे होते है। डोनाल्ड ट्रंप आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं लेखिका जीन कैरोल से यौन दुर्व्यवहार में डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में दोषी करार दिया गया है। वहीं अब व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के स्टाफ […]

Advertisement
Donald Trump की फिर बढ़ी दिक्कतें, व्हाइट हाउस की पूर्व स्टाफ ने लगाया आरोप, कहीं ये बात

Noreen Ahmed

  • May 12, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही विवादों से घिरे होते है। डोनाल्ड ट्रंप आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं लेखिका जीन कैरोल से यौन दुर्व्यवहार में डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में दोषी करार दिया गया है। वहीं अब व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के स्टाफ की 2 महिलाओं ने भी उन पर गलत व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल ट्रंप प्रशासन का हिस्सा रहे एक वरिष्ठ प्रशासक ने दावा कर ये बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप, स्टाफ की 1 युवा महिला में कुछ अधिक ही रुचि रखते थे. इतना ही नहीं वह उस युवा महिला से खुलेआम महिलाओं से दुर्व्यवहार करते थे।

ट्रंप पर 2 महिलाओं ने लगाए आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस की स्टाफ रहीं 2 महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि ट्रंप ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था। खबर के मुताबिक एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये आरोप लगाए। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति शासन के दौरान व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव रहीं स्टेफनी ग्रीश्म और व्हाइट हाउस में सलाहकार रहीं एलिसा फराह ग्रिफिन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रंप महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते थे और साथ ही ये बात व्हाइट हाउस के सभी वरिष्ठ स्टाफ जानते थे.

ट्रंप बैठकों के दौरान भी करते थे गलत व्यवहार

पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस की सलाहकार रहीं ओलिविया ट्रॉय ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप खुलेआम महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां करते थे और यहां तक कि बैठकों के दौरान भी वह महिलाओं से दुर्व्यवहार कर देते थे। साथ ही फराह ग्रिफिन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप पर दुर्व्यवहार के अनगिनत मामले हैं और इसकी शिकायत व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने भी की थी। माइक पेंस की सलाहकार रहीं ओलिविया ने कहा कि एक युवा महिला स्टाफ में उनकी खास दिलचस्पी थी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement