नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरी दोस्ती है। इसीलिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वे भारत आने की योजना बना रहे हैं। मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने अपने संभावित भारत दौरे को लेकर सलाहकारों से बात की है। ट्रंप नई दिल्ली आकर पूरी दुनिया को भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों का संदेश देना चाहते हैं।
भारत इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की संभावना है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी शामिल होंगे।
चीन का भी दौरा करेंगे ट्रंप
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप भारत के अलावा चीन दौरे की भी योजना बना रहे हैं। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक तनाव को कम करना है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप द्वारा चीन पर तीखे हमले करने के बावजूद अब उनका रुख नरम पड़ता दिख रहा है। ट्रंप के इस फैसले के पीछे एलन मस्क जैसे प्रमुख सहयोगियों की कारोबारी प्राथमिकताएं भी अहम वजह मानी जा रही हैं।
ट्रंप ने सलाहकारों से कहा है कि वह पदभार संभालने के बाद शी जिनपिंग के साथ संबंधों को सुधारने के लिए चीन की यात्रा करना चाहते हैं, जो चीन पर हाई टैरिफ लगाने की उनकी चुनावी धमकी के कारण तनावपूर्ण हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने भारत की संभावित यात्रा के बारे में भी सलाहकारों से बात की है। पिछले महीने क्रिसमस के आसपास विदेश मंत्री एस जयशंकर की वाशिंगटन यात्रा के दौरान इस संबंध में कुछ बातचीत हुई थी।
Also Read- पीएम मोदी vs मनमोहन सिंह: दोनों में किसने सबसे अच्छे तरीके से अर्थव्यवस्था संभाला हैं, जाने यहां सच
राहुल गांधी की हालात हुई खराब, देश को तोड़ने का लगा आरोप, एकता-अखंडता के लिए है खतरा