नई दिल्ली. विश्व की दो सबसे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं और शक्तिशाली देश अमेरिका और चीन के बीच अचानक शुरु हुए ट्रेड वॉर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. इस कड़ी में बीते गुरुवार को अमेरिका का डाओ जोंस 700 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. ये डाओ जोंस की 8 दिसंबर 2017 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी. इसके अलावा एशियाई बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. इस ट्रेड वॉर के सामने आने के बाद से जापान का इंडेक्स निक्केई 900 अंक से ज्यादा गिर गया जबकि हैंगसैंग में भी 850 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई. इस गिरावट से आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान पर काम कर रहे हैं.
वहीं अगर भारतीय बाजार पर इसके प्रभाव की बात की जाए तो शुक्रवार को अपना 10000 का अहम स्तर तोड़ दिया. चीन और अमेरिका के ट्रेड वॉर के चलते ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट से सोने की कीमतों में अचानक उछाल आ गया है. घरेलु बाजा र में सोना 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 30735 के स्तर पर है. कॉमेक्स पर ये 10 डॉलर से बढ़कर 1338 डॉलर पहुंच गया है जो कि दो सप्ताह का सबसे ऊपरी स्तर है. कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है. साथ ही 5 पैसे की कमजोरी के साथ 65.14 पर पहुंचे भारतीय रुपये की कीमत का गिरना भी शेयर बाजार के लिए चिंता का विषय है. शुक्रवार को ही इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5% उछलकर 16 के स्तर पर पहुंच गया जिससे अशंका है कि आने वाले सत्रों में बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 2% की गिरावट सामने आई है जबकि मेटल, रियल्टी शेयर और सरकारी बैंक में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.
बता दें कि चीन और अमेरिका अपने आपसी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट से जुड़े टैरिफ में बड़े बदलाव कर रहे हैं. यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले 60 अरब डॉलर के सामान पर टैक्स लगाने की घोषणा की है. दूसरी ओर इससे भड़के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के 3 अरब डॉलर के इम्पोर्ट पर टैरिफ लगाने की बात कही है. इसके अलावा ट्रंप ने चीन पर यूएस की बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप भी लगा चुके हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की भारत को धमकी, अमेरिकी कंपनियों से जितना टैक्स लोगे हम भी उतना ही वसूलेंगे
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…