Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Donald Trump Trolled On Greta Thunberg Tweet: आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने वाली क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर तंज से दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फजीहत

Donald Trump Trolled On Greta Thunberg Tweet: आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने वाली क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर तंज से दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फजीहत

Donald Trump Trolled On Greta Thunberg Tweet, Greta Thunberg per tweet karne se Donald Trump huye Troll: आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने वाली क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर तंज कसने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फजीहत हो रही है. संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल वार्मिंग पर नेताओं को आपकी हिम्मत कैसे हुई पूछने वाली ग्रेटा थनबर्ग की पूरी दुनिया तारीफ कर रही. ग्रेटा ने यूएन में इमोशनल स्पीच दी. इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो खुश दिख रही हैं. इसी को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं.

Advertisement
Donald Trump Trolled On Greta Thunberg Tweet
  • September 24, 2019 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. यूएन क्लाइमेट चेंज समिट में दुनिया भर के नेताओं को हिला देने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग के भाषण की हर तरफ सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर तो ग्रेटा थनबर्ग को नोबेल प्राइज देने तक की मांग हो रही है. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग के भाषण के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने स्वीडन की इस 16 वर्षीय पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता पर तंज कसा है. अमेरिकी प्रेसीडेंट ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि ग्रेटा काफी खुश दिखाई दे रही हैं, इस बच्ची का भविष्य बहुत उज्जवल है. इस पर सोशल मीडिया पर ट्रंप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में ग्रेटा के भावनात्मक भाषण के बाद ग्रेटा थनबर्ग का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया. स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा ने जलवायु आपातकाल के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारों को कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता के लिए स्कूल हड़ताल अभियान चलाया है. 16 वर्षीया थुनबर्ग परेशान थीं और जलवायु परिवर्तन पर यूएन में बोलते हुए भावुक भी हो गई थी. ग्रेटा ने कहा कि मेरे सपनों और मेरे बचपन को चुरा लिया गया. उन्होंने कहा कि दुनिया के नेताओं ने धोखा दिया है. ये कहते हुए भावुक ग्रेटा की आंखें भर आईं जिसकी वीडियो शेयर करके डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक बनाया है.

पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप का मजाक बना. लोगों ने कहा कि ट्रंप बेहद नीचे गिर गए हैं. लोगों ने ग्रेटा की तारीफ भी की. कुछ लोगों ने फोटो और वीडियो शेयर की जिसमें दिख रहा है कि इवेंट में ट्रंप भी पहुंचे और पीछे ग्रेटा खड़ी हैं जो ट्रंप को गुस्से भरी निगाहों से देख रही हैं. लोगों ने ग्रेटा और ट्रंप की ये फोटो और वीडियो खूब शेयर की है.

पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/onlymangocode/status/1176339736602054656

https://twitter.com/IsisTwinkletoes/status/1176415543399784449

https://twitter.com/KiltLanderJP/status/1176248668766257157

https://twitter.com/vanbadham/status/1176309777564962816

https://twitter.com/amyjccuddy/status/1176238722171441153

बता दें कि कुछ समय पहले ग्रेटा वाइट हाउस के सामने प्रदर्शन कर चुकी है. उस समय उनकी तख्ती पर लिखा था पीपुल या प्रोफिट. उन्होंने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रंप को समझा पाउंगी कि ग्लोबल वार्मिग सच में एक समस्या है लेकिन उन्हें असल वैज्ञानिकों और इस क्षेत्र के जानकारों से मिलना चाहिए, उनसे पूछना चाहिए, तब शायद उन्हें यकीन आए.

Greta Thunberg How Dare You Speech UN: यूएन में क्लाइमेट एक्शन पर नेताओं से बोली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग- धरती को बर्बाद करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई

Who is Greta Thunberg: जानें कौन है 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग जिसने यूएन क्लाइमेट एक्शन में दुनियाभर के नेताओं से पूछा- आपकी हिम्मत कैसे हुई?

Tags

Advertisement