नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार किया। बता दें ट्रंप इससे पहले 2016 में राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब, 2024 में जीतकर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप यह एक ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के ऊपर डांस वीडियो बना रहे है, तो कुछ वायरल रील के साथ उनकी तस्वीरें जोड़ रहे है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की जीत को भारत की जीत के साथ जोड़ते हुए, उसे भगवा रंग से जोड़ने लगे है. इससे देख कर आप भी है हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे।
इस तस्वीर में देखा जा सकते है कि डोनाल्ड ट्रंप को हार पहनाकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप राजा की तरह एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे है. हालांकि इस वीडियो को एडिट किया गया है.
इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ट्रंप की जीत को भक्तों की जीत बताया है.
इस तस्वीर में ट्रंप भगवा रंग में नज़र आ रहे है और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इससे फोटोशॉप किया गया है.
इस वीडियो में ट्रंप डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लुक्स को बताया प्लास्टिक, कह दिया कुछ ऐसा…वायरल वीडियो
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…