Inkhabar logo
Google News
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ली रॉयल एंट्री, देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ली रॉयल एंट्री, देखें वीडियो

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार किया। बता दें ट्रंप इससे पहले 2016 में राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब, 2024 में जीतकर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप यह एक ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के ऊपर डांस वीडियो बना रहे है, तो कुछ वायरल रील के साथ उनकी तस्वीरें जोड़ रहे है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की जीत को भारत की जीत के साथ जोड़ते हुए, उसे भगवा रंग से जोड़ने लगे है. इससे देख कर आप भी है हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे।

इस तस्वीर में देखा जा सकते है कि डोनाल्ड ट्रंप को हार पहनाकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

DoLand Trump ko Jai MeMe Party ki aur se HarDick ShabComeNa! pic.twitter.com/jwo5I0Uzzf

— IndiGenBharat (@IndiGenBharat) November 5, 2024

इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप राजा की तरह एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे है. हालांकि इस वीडियो को एडिट किया गया है.

“Doland” Trump today 😂 pic.twitter.com/kxq6zwi4RH

— Finance Memes (@Qid_Memez) November 6, 2024

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ट्रंप की जीत को भक्तों की जीत बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FreakyMemer34 (@freakymemer34)

इस तस्वीर में ट्रंप भगवा रंग में नज़र आ रहे है और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इससे फोटोशॉप किया गया है.

Congratulations Mr. Donald J Trump on becoming the 47th President of the United States.#USElections2024 #USElection #DonaldTrump #USPresidentialElection2024 pic.twitter.com/EVHEqqXkZV

— Doland Trump (@DolandTrumpIN) November 6, 2024

इस वीडियो में ट्रंप डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

So Doland Trump has been elected USA 🇺🇸 President 2nd Time !!
Moodi & Doland Trump era are back 😈🥶!!#USAElection2024 pic.twitter.com/RI14KVB5rp

— Navin Mittal (@Navinsports) November 6, 2024

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लुक्स को बताया प्लास्टिक, कह दिया कुछ ऐसा…वायरल वीडियो

Tags

2024 Us Election ResultDonald TrumpDonald Trump memesfunnyinkhabarsocial mediaUS President ElectionUS President Election 2024
विज्ञापन