नई दिल्ली: यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल मंगलवार (13 जून) को गोपनीय दस्तावेजों के आरोपों का सामना करने के लिए मियामी की संघीय कोर्ट पहुंचे और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत से आग्रह किया है कि उन्हें दोषी न ठहराया जाए.
दरअसल इससे पहले शुक्रवार 9 जून को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय सूचनाओं संबंधी मामले में संघीय आरोपों को सार्वजनिक किया था. वह गोपनीय जानकारियों से संबंधित दस्तावेज रखने, न्याय में बाधा डालने और झूठे बयानों से जुड़े 37 मामलों का सामना कर रहे हैं. इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को हास्यास्पद और निराधार बताया था.
न्याय विभाग का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी साल 2021 में जब व्हाइट हाउस छोड़ा था तो वह अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया निकायों से अत्यंत संवेदनशील सूचना वाली गोपनीय दस्तावेज ले गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया सूचनाओं वाले दस्तावेजों को शॉवर और बॉलरूम में छिपाकर रखा था.
ट्रंप पर लगे आरोपों में कहा गया कि अपने मार-ए-लागो एस्टेट में दस्तावेजों के बक्सों को ले जाने में वह खुद शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के आवास से एफबीआई जो बहुत गोपनीय दस्तावेज जब्त किए उनमें विदेशी राष्ट्र की परमाणु क्षमताओं की जानकारी शामिल है.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…