नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत पर हमला बोला है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि भारत ने अमरेकी उत्पादों पर जिस तरह से शुल्क लगाया गया है वो बर्दाश्त से बाहर है. इससे पहले भी भारत की ओर से लगाए जा रहे टैक्स को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर चुके हैं. हालांकि उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान के ओसाका में जी-20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले थे, उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया था. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर हमला बोलते हुए ट्वीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं अमेरिका के लोग इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर रहे हैं.
सोनम महाजन ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर व्यंग करते हुए रिप्लाई किया है- ठीक है अनाड़ी, हम डर गए.
इन भाईसाहब ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है कि अभी भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल चल रहा है बाद में बोलना
एक अमेरिकी नागरिक का मानना है कि उनके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और पूरी दुनिया को यह पता चलना चाहिए.
अमेरिकी लेखक एंडी ऑस्ट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए लिखा है कि आपने सुबह होते ही भारत, सुप्रीम कोर्ट, थेरेसा मे समेत अन्य लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है. आप एक कंजूस, इनसेक्योर, खुदगर्ज, घृणित व्यक्ति हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि यहां वर्ल्डकप सेमीफाइनल की टेंशन है और इसे टैरिफ की पड़ी है.
आपको बता दें कि जापान में पिछले महीने आयोजित हुए जी-20 समिट में शामिल होने से पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा ही ट्वीट किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस दौरान लिखा था कि भारत सालों से अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाता रहा है. पिछले कुछ समय में इस टैरिफ में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने इस बारे में पीएम मोदी से बातचीत करने के बारे में भी कहा था लेकिन जब दोनों जापान में मिले तो इस मुद्दे का जिक्र नहीं हुआ. फिलहाल ट्रंप के इस हमले से भारतीय सत्ता के गलियारों में चिंता बढ़ गई है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…