Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया

डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को उनके पद से हटाने की जानकारी दी. साथ ही उनको धन्यवाद भी दिया. वहीं उन्होंने माइक पोंपेयो को नए विदेश मंत्री के तौर पर चुना है. जो कि इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीआइए के डायरेक्टर थे

Advertisement
माइक पोंपेयो
  • March 13, 2018 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आदेश के तहत विदेश मंत्री रेक्‍स टिलरसन को उनके पद से हटा दिया है. साथ ही उन्होंने माइक पोंपेयो को नए विदेश मंत्री के तौर पर चुना है. बता दें कि माइक पोंपेयो इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीआइए के डायरेक्टर थे. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को टिलरसन को उनके पद से हटाने की जानकारी दी. हालांकि ट्रंप ने ऐसे आदेश की वजह नहीं बताई. हालांकि ट्रंप से मदभेद को लेकर दिसंबर में ऐसी चर्चाएं थी कि टिलरसन को जल्‍द ही विदेश मंत्रालय के पद से हटा दिया जा सकता है. लेकिन तब ट्रंप ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर टिलरसन के काम को अच्‍छा बताया था.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप ने एकाएक ट्वीटकर कहा कि’सीआइए के निदेशक माइक पोंपेयो हमारे नए विदेश मंत्री होंगे. हमें उम्‍मीद है कि वह बेहतरीन काम करेंगे. रेक्स टिलरसन की सेवाओं के लिए उनका धन्‍यवाद. जीना हस्पेल सीआइए की नई निदेशक होंगी. वह इस पद पर पहली महिला होंगी.’

बताते चलें कि पिछले कुछ समय ट्रंप और टिलरसन के बीच मतभेद की बातें सामने आती रही हैं. हालांकि ट्रंप इसे अफवाह बताते रहे हैं लेकिन टिलरसन को पद से हटाया जाना ट्रंप के प्रशासन में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. वहीं सीआईए की नई अध्यक्ष चुनी गईं जीना हस्पेल की बात करें तो इस पद पर वे पहले महिला होंगी. हस्पेल साल 2000 में थाईलैंड में रहकर सीआईए की बदनाम ‘ब्लैक साइट’ चलाती थीं. जहां अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अबु जुबैदा के अलावा अल नशीरी को रखा गया था. कहा जाता है कि यहां पूछताछ के लिए इन दोनों के साथ बाकी आतंकियों को भी जमकर टॉर्चर किया जाता था. यही कारण है कि आतंकी अबु जुबैदा के चेहरे पर 83 बार पानी डाला गया जिससे उसके फेफड़ों में पानी भर गया और आंख की रोशनी चली गई. जिना पर सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी की रिपोर्ट में संदिग्धों को गैर-जायज तरीकों से टार्चर करने का आरोप लगा था.

जब पूरी दुनिया और डोनाल्ड ट्रंप उड़ाते हैं किम जोंग का मजाक तो एेसा होता है उनका रिएक्शन

डोनाल्ड ट्रंप की भारत को धमकी, अमेरिकी कंपनियों से जितना टैक्स लोगे हम भी उतना ही वसूलेंगे

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से बातचीत को तैयार डोनाल्ड ट्रंप, जानिए कब होगी मुलाकात

https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg&t=72s

Tags

Advertisement