नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब दो साल के बाद फेसबुक और यूट्यूब पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने शुक्रवार (17 मार्च) को एक पोस्ट भी लिखा है। बता दें कि यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे शुक्रवार को हटा लिया गया। प्रतिबंध […]
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब दो साल के बाद फेसबुक और यूट्यूब पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने शुक्रवार (17 मार्च) को एक पोस्ट भी लिखा है। बता दें कि यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे शुक्रवार को हटा लिया गया। प्रतिबंध हटते ही उनका फेसबुक और यूट्यूब अकाउंड दोबारा चालू हो गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध हटने के बाद अपना पोस्ट में लिखा, ‘मैं वापस आ गया हूं’। ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अपने विजयी भाषण का 12 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘आपको काफी इंतजार करना पड़ा, इसके लिए मुझे क्षमा करें’।
बता दें कि, अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से राष्ट्रपति पद के लिए हुंकार भर दी है। ट्रंप के फेसबुक पर 34 मिलियन और यूट्यूब पर 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। गौरतलब है कि, 6 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था।
पूर्व राष्ट्रपति के अकाउंट को दोबारा बहाल करते हुए यूट्यूब ने कहा कि आज से डोनाल्ड जे. ट्रंप चैनल अब प्रतिबंधित नहीं है। वो अब नई सामग्री अपलोड कर सकते हैं। वहीं, सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने इस साल की शुरूआत यानी जनवरी में ही कहा था कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप के खातों को बहाल कर रही है।
गौरतलब है कि, यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्विटर, फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगा दिया था। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ लॉन्च किया था। बाद में जब ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में आई तो उन्होंने ट्रंप के अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया। हालांकि बैन हटने के बाद अभी तक उन्होंने ट्विटर पर कोई पोस्ट नहीं किया है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद