नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकन कोर्ट ने 34 मामलों में दोषी ठहराया है। इस फैसले के बाद वह अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हें किसी अपराधी मामले में दोषी ठहराया गया है। मुकदमे की शुरुआत से ही ट्रंप खुद को निर्दोष बताते हए आए हैं। अब जब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार कर दिया है तो उन्होंने इसको अपने खिलाफ एक साजिश का हिस्सा बताया है।
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठने लगे है कि क्या ट्रंप दोषी करार होने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं। उनको कितने वर्षों की सजा मिल सकती है और क्या अगर ट्रंप को जेल होती है तो इसका उनके चुनाव प्रचार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
ट्रंप को अदालत ने दोषी ठहरा दिया है, लेकिन उनकी सजा का घोषणा अभी नहीं हुई है। सजा का एलान 11 जुलाई को होना है। अमेरिका के कानून के तहत उन्हें ज्यादा से ज्यादा चार साल की सजा हो सकती है। सजा की घोषणा रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले सुनाई जाएगी। 15 जुलाई को होने वाले अधिवेशन में ही ट्रंप को प्रत्याशी बनाए जाने का एलान होना है। उनकी सजा का प्रभाव 5 नवंबर को होने वाले चुनाव पर सीधा असर डाल सकती है। हालांकि इस अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले दूसरे लोगों को अक्सर कम सजा और जुर्माना का सामना करना पड़ता है।
अमेरिका के कानून के तहत अगर डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराए जाते हैं तो वह इसके बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं। फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, ट्रंप की प्रचार टीम ने चंदा इकट्ठा करने के लिए एक अपील जारी की, जिसका टाइटल में एक राजनीतिक कैदी हूं दिया गया है। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार की सुबह मीडिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें: टीचर ने किया क्लासरूम में बच्चों के साथ ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएँगे आप…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…