वाशिंगटन/नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत के सामने बहुत बड़ा झूठ बोला है. ट्रंप ने सोमवार को वॉशिंगटन में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने उनसे भारत-पाक के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपील की थी और वह अब इमरान खान के कहने पर अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार हो गया है. वहीं अमेरिकी प्रेसिडेंट के इस दावे का भारतीय विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि कश्मीर मसले पर भारत किसी भी देश की मध्यस्थता के खिलाफ है. वहीं ट्रंप ने दावा किया कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी है. हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से जारी आधिकारिक रिलीज के मुताबिक ट्रंप और इमरान खान के बीच सोमवार को हुई बातचीत में कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं किया गया है.
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के मसले पर हमेशा विवाद रहा है. भारत कभी भी इस मसले पर मध्यस्थता के फेवर में नहीं रहा है. विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा है कि कश्मीर मसले पर वह कभी भी तीसरे पक्षा का दखल मंजूर नहीं करेगा. वहीं पाकिस्तान अक्सर अंतरराष्ट्रीय जगत के सामने कश्मीर का रोना रोता रहता है. इस बार भी पाकिस्तान के पीएम इमराख खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में कश्मीर मसला खूब जोर-शोर से उठाया और ट्रंप भी पाकिस्तान की बात मानते दिखे.
ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी मध्यस्थता को नहीं कहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्सर नया पाकिस्तान बनाने का दावा करने वाले इमरान खान दुनियाभर से मदद की गुहार लगाते फिर रहे हैं. इसी कोशिश में वह अमेरिका की दर पर भी गए हैं और वहां कश्मीर का रोना रहे हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…