वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साल पूरे होने पर एक बार फिर से वाशिंगटन, न्यूयार्क, लांस एंजिल्स, शिकागों आदि शहरों में महिलाओं के समूहों ने प्रदर्शन किए. ये विरोध प्रदर्शन एक साल में दूसरी बार किए गए हैं. इस प्रदर्शन की खास बात ये रही कि प्रतीक के तौर पर इन समूहों ने ड्रम बजाकर और गुलाबी टोपी पहनकर इसमें हिस्सा लिया. इऩ प्रदर्शनकारियों ने ‘फाइट लाइक अ गर्ल’ और ‘अ वुमेन प्लेस इज इन व्हाइट हाउस’ और ‘इलेक्ट अ क्लाउन, एक्स्पेक्ट अ सर्कस’ जैसे नारे भी लगाए. बता दें कि पिछले साल भी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पूरे देश के सभी बड़े शहरों में कई प्रदर्शनकारी समूहों ने मार्च निकाले थे, इनमें ज्यादातर संख्या महिला समूहों की थी.
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के बीच छवि खराब रही है. उन पर अब तक कई महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. अभी कुछ ही दिन पहले एक मीडिया रिपोर्ट में उन पर एक पोर्न स्टॉर से अवैध संबंध बनाने के बाद उस मामले को दबाने के लिए 89 लाख रुपये देने के आरोप लगा था. इस मामले के सामने आने के बाद ट्रंप ने इस मामले से किनारा कर लिया था और मीडिया पर आरोप लगाते अधिकांश मीडिया संगठनों को झूठा बताया था. एक रोचक तथ्य ये भी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस आरोप के लगने के कुछ ही दिन पहले ट्वीट करते हुए फेक न्यूज अवार्ड की घोषणा की थी. इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने न्यूयार्क टाइम्स को इसका विजेता बताया था. इसके अलावा सीएनएन, टाइम और वाशिंगटन पोस्ट को भी विजेताओं की श्रेणी में जगह दी थी. इसके साथ ट्रंप ने ये भी कहा था कि इसके बाद भी मैं कुछ ईमानदार पत्रकारों पर भरोसा करता हूं.
रिपोर्ट का दावा, एक साल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2140 बार बोला झूठ
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषित किए ‘फेक न्यूज अवार्ड’, न्यूयार्क टाइम्स को घोषित किया विजेता
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…