नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अब ट्रंप अपने पूर्व वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चर्चा में आए हैं। खबर के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व लॉयर माइकल कोहेन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 50 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग की है। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह मुकदमा फ्लोरिडा के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज किया है। ट्रंप ने आरोप लगाए है कि माइकल कोहेन ने अटॉर्नी और क्लाइंट के बीच के गुप्त समझौते का उल्लंघन किया है।
दरअसल यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुकदमे में वकील माइकल कोहेन पर आरोप लगाए हैं कि ‘वह उनके खिलाफ संदेहास्पद बातें फैला रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। बता दें मुकदमे में आरोप है कि माइकल कोहेन ने अपने गलत आचरण से सारी सीमा पार कर दी है और साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के पास उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है।
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को करोड़ों रुपए भुगतान करने के केस में आरोपी बनाया गया है। दरअसल इस केस में ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ही ट्रंप के खिलाफ चश्मदीद गवाह है। वहीं वकील की गवाही के बाद ही ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। इस मामले के बाद से ही अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति बने थे, जिनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। वहीं माइकल कोहेन ने दावा किया था कि उसी ने ही ट्रंप की ओर से एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…