नई दिल्ली: एडल्ट स्टार मामले में गिरफ्तारी के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिहा कर दिया गया है। वहीं पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंधित आपराधिक मामले में कल मंगलवार (4 अप्रैल) को मैनहैटन की अदालत में पेश होने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया था। ट्रंप के खिलाफ साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने और उसे छिपाने के लिए आर्थिक रिकॉर्ड में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगे हैं। मैनहट्टन की अदालत में पेशी के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खुद को बेकसूर बताया।
बता दें, दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को लगभग 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जुर्माना राशि एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी। इस मामले पर सुनवाई के बाद ट्रंप अदालत से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि इस केस पर अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। वहीं, इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। अदालत में सुनवाई के बाद ट्रंप रात के तकरीबन 1 बजे (भारतीय समय मुताबिक) अदालत से बाहर निकले.
वहीं बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले कोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. डोनाल्ड ट्रंप 8 गाड़ियों के काफिले से कोर्ट पहुंचे. साथ ही वह यूएस के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो अब आपराधिक मामले की सुनवाई का सामना कर रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी से संबंधित डोनाल्ड ट्रंप ने कल सोमवार को फ्लोरिडा से निकलने से पहले ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर लिखा था कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. आरोप के बाद उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से मना किया है. मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय की तरफ से इस केस की जांच तब शुरू की गई थी जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति थे.
दरअसल ये मामला राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले, अक्टूबर साल 2016 के अंत में उनके तत्कालीन निजी वकील माइकल कोहेन की तरफ से डेनियल्स को किए गए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये पैसा डेनियल्स को कथित तौर पर इसलिए दिया गया, ताकि वह एक दशक पहले ट्रंप के साथ रहे और साथ ही अपने कथित संबंधों के बारे में कोई खुलासा न करे. जिसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप इस आरोप से साफ मना करते रहे हैं.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…