Donald Trump Against India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत सरकार के बीच के गहरे रिश्तों के बाद मैंने यह निर्धारित किया है कि भारत ने अमेरिका को यह आश्वासन नहीं दिया है कि उन्हें भारत के बाजारों में उचित पहुंच दी जाएगी. अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने का निश्चय करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प ने बार-बार उच्च टैरिफ के लिए भारत आरोप लगाए हैं.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह एक कार्यक्रम के तहत भारत के प्रेफरेंशियल ट्रेड ट्रीटमेंट को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं. इसके तहत 5.6 अरब डॉलर मूल्य के भारतीय निर्यात को संयुक्त राज्य अमेरिका में शुल्क मुक्त भेजा जाता है. उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. वो हम पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं.’
उन्होंने कहा कि मैं अब बराबर कर चाहता हूं या फिर कम से कम एक शुल्क लगाना चाहता हूं. यह मिरर टैक्स (जवाबी शुल्क) होगा लेकिन परस्पर बराबर होगा. हालांकि, यह कटौती पर्याप्त नहीं है लेकिन फिर भी ठीक है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वो भारत को सिर्फ उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं ताकि बताया जा सके कि अन्य देश किस तरह से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगा रहे हैं और अब समय आ गया है कि अमेरिका भी परस्पर बराबर जवाबी शुल्क लगाए.
United States Trade Representative: At direction of President Donald Trump, US Trade Representative Robert Lighthizer announced that US intends to terminate India’s & Turkey’s designations as Beneficiary Developing Countries under Generalized System of Preferences (GSP) program pic.twitter.com/cMWnnb3vGV
— ANI (@ANI) March 5, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है और वो काफी शुल्क लगाते हैं. वो 100 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं. हालांकि, मैं आप पर 100 प्रतिशत का शुल्क नहीं लगाने जा रहा हूं लेकिन मैं 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहा हूं. इस कदम पर संसद में हंगामा हो रहा है क्योंकि हम 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहे हैं.’ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका किसी भी देश को उस उत्पाद पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की अनुमति नहीं दे सकता है जिस पर उसे कुछ नहीं मिल रहा है.
Ipl 2019: आईपीएल में क्रिकेट फैन्स के पास होगा लखपति बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे जीत सकते हैं एसयूवी