बांग्लादेशी सेना में दो-फाड़! एक धड़ा यूनुस तो दूसरा हसीना के समर्थन में, अब होगा गृहयुद्ध

नई दिल्ली: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है. इस बीच नई सरकार के एक फैसले की वजह से बांग्लादेश की सेना में दो-फाड़ हो गया है. इसकी वजह से अब देश में गृह युद्ध का खतरा बढ़ गया है. आइए जानते […]

Advertisement
बांग्लादेशी सेना में दो-फाड़! एक धड़ा यूनुस तो दूसरा हसीना के समर्थन में, अब होगा गृहयुद्ध

Vaibhav Mishra

  • August 14, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है. इस बीच नई सरकार के एक फैसले की वजह से बांग्लादेश की सेना में दो-फाड़ हो गया है. इसकी वजह से अब देश में गृह युद्ध का खतरा बढ़ गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दो हिस्सों में बंटी बांग्लादेशी सेना

बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के विरोधी रहे लोग अब चाहते हैं कि उन सैन्य अधिकारियों पर कार्रवाई हो जो हसीना के करीबी हैं. इस दौरान 8 बड़े सेना के अधिकारियों का नाम सामने आया है. यूनुस सरकार पर इन अधिकारियों को गिरफ्तार करने के दबाव है. जिसे लेकर अब सेना में नाराजगी बढ़ गई है. बांग्लादेश की सेना हसीना गुट और यूनुस गुट में बंटती नजर आ रही है.

क्या देश में शुरू होगा गृह युद्ध?

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार अगर हसीना समर्थक सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार करती है तो बांग्लादेश में गृह युद्ध शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीना के करीबी जिन अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की बात हो रही है वे सभी सेना में बड़े पद पर हैं. ऐसे में वे बगावत भी कर सकते हैं. अगर उन अधिकारियों ने बगावत की तो फिर बांग्लादेश में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-

शेख हसीना और उनके नजदीकी अफसरों पर हत्या का मुकदमा, फांसी पर चढ़ाने की तैयारी

Advertisement