September 17, 2024
  • होम
  • नॉन-बायोलॉजिकल PM परीक्षा पर नहीं लीक पर करें चर्चा, UGC-NET रद्द होने पर जयराम रमेश ने कसा तंज

नॉन-बायोलॉजिकल PM परीक्षा पर नहीं लीक पर करें चर्चा, UGC-NET रद्द होने पर जयराम रमेश ने कसा तंज

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : June 20, 2024, 11:56 am IST

UGC NET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में परीक्षा कराई थी। इसे ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में लिया गया था। इसे लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तमाशा करने का आरोप लगाया है।

मोदी की नीति विनाशकारी

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं। मगर, उनकी सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती। NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। शिक्षा मंत्री को भी इन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की इमानदारी गंभीर संदेह के घेरे में है। अब परसों ही आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को कल रात रद्द कर दिया गया।

लीक पे चर्चा करेंगे मोदी?

जयराम रमेश ने आगे कहा कि दरअसल नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की सरकार भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए विनाशकारी रही है। CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का पूरी तरह से मज़ाक बना दिया है‌। NCERT, UGC और CBSE का प्रोफेशनलिज्म ख़त्म हुआ है। 2020 की नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 के रूप में कार्य करती है। यही ‘एंटायर पॉलीटिकल साइंस’ में MA की विरासत है। क्या वह कभी ‘लीक पे चर्चा करेंगे?

 

दिल्ली-एनसीआर पर टूटा गर्मी का कहर, 24 घंटे में 50 लोगों की मौत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन