Advertisement

25 साल तक किया था पति के घर पर ये काम, अब मिलेंगे करोड़ों रुपये, क्या है पूरा मामला ?

नई दिल्ली: स्पेन की अदालत ने एक प्रतिष्ठित शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 25 साल के अवैतनिक घरेलू काम के लिए 200000 यूरओ यानी एक करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि देने का आदेश दिया है. कोर्ट की तरफ से ये रकम उसकी शादी के बाद काम करने की न्यूनतम दिहाड़ी की आधार पर […]

Advertisement
25 साल तक किया था पति के घर पर ये काम, अब मिलेंगे करोड़ों रुपये, क्या है पूरा मामला ?
  • March 10, 2023 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: स्पेन की अदालत ने एक प्रतिष्ठित शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 25 साल के अवैतनिक घरेलू काम के लिए 200000 यूरओ यानी एक करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि देने का आदेश दिया है. कोर्ट की तरफ से ये रकम उसकी शादी के बाद काम करने की न्यूनतम दिहाड़ी की आधार पर तय की गई है।

खबर के अनुसार ये फैसला स्पेन की साउथ आंदालुसिया के एक कोर्ट ने सुनाया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रतिष्ठित शख्स को शादी के बाद से सालाना बेसिक वेतन के आधार पर अपनी पत्नी को ये रकम जल्द से जल्द देनी होगी. इस निर्णय से जुड़ी एक कॉपी देश के प्रमुख अखबारों में भी छपी है. जिस दंपति के मामले में कोर्ट ने यह निर्णय लिया है उनकी दो बेटियां भी है. दोनों की शादी प्रॉपर्टी बेस्ड कानून के अंतर्गत हुई थी, जिसका मतलब दोनों पक्षों ने जो भी पैसा कमाया है वो उनका खुद का होगा, यही कारण है कि जो भी धन पत्नी ने कमाया उस पर सिर्फ उसी का हक है।

इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट में सात मार्च को पेश किए गए थे. कोर्ट ने जिरह के दौरान पत्नी के वकील ने बताया कि उनकी क्लाइंट ने शादी होने के बाद खुद को घरों में काम करने के लिए समर्पित कर दिया था, जिसका मतलब घर और परिवार को देखरेख करना था. लीगल पेपर में दिखाया गया है कि जून 1995 से दिसंबर 2020 तक अगर पत्नी किसी और जगह नौकरी करती तो उसकी सालाना कितनी कमाई होती ?

बच्चों को भी देनी होगी रकम

कोर्ट ने बच्चों के लिए भी अलग से चाइल्ड केयर अलाउंस देने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले से महिला बहुत खुश है और उसने देश की कानून व्यवस्था को आभार बताया है।

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी

Advertisement