नई दिल्ली. चीन में एक युवक को स्वीमिंग करना भारी पड़ गया. युवक जब स्वीमिंग कर बाहर निकला तो दर्द से कराह रहा था. लोग समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है. लेकिन जब उसकी टांगों की तरफ नजर दौड़ाई तब समझ आया कि युवक का प्राइवेट पार्ट स्टिंग्रे नाम की मछली की गिरफ्त में है. लंबी पूंछ से मछली ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर कब्जा किया हुआ था. यह घटना चीन के हनान प्रांत के एक बीच की है. इस घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
युवक दर्द से कराहते हुए बीच पर ही लेट गया. वह मदद के लिए पुकारने लगा लेकिन आसपास खड़े लोगों ने मछली की गिरफ्त से उसके प्राइवेट पार्ट को छुड़ाने की कोई कोशिश नहीं की. स्टिंग्रे को डेविल फिश के नाम से भी जाना जाता है. यह मछली अक्सर उथले पानी में रेत के नीचे छिपी पाई जाती है. चीनी मीडिया के मुताबिक, युवक पानी में नहाने के लिए गया था. तभी वहां मछली ने उसपर अपनी पूंछ से अटैक कर दिया. फायर फाइटर और पैरामेडिक्स के लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई.
फायर फाइटर्स ने भी मछली की गिरफ्त से युवक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसने नहीं छोड़ा. इसके बाद उन्होंने उसकी पूंछ एक बड़ी कैंची से काट दी. इसके बाद युवक को स्ट्रेचर पर लादकर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया. चीनी मीडिया के मुताबिक, युवक को पास के एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. युवक की स्थिति स्थिर है. उसका अभी उपचार कर रहा है.
मॉनसून में यौन संबंध बनाना पड़ सकता है भारी, लग सकती हैं ये बीमारियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…