Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 215 KM की रफ्तार से आ रही तबाही, ये कोई आम तूफान नहीं, महाविनाश का अलर्ट

215 KM की रफ्तार से आ रही तबाही, ये कोई आम तूफान नहीं, महाविनाश का अलर्ट

नई दिल्ली: दक्षिण एशियाई देश फिलीपींस शक्तिशाली तूफान से हिल गया. इस दौरान 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती देखी गईं. इस तूफ़ान के कारण सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए, समुद्र से नावें हटा ली गईं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इन तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद […]

Advertisement
  • October 1, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दक्षिण एशियाई देश फिलीपींस शक्तिशाली तूफान से हिल गया. इस दौरान 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती देखी गईं. इस तूफ़ान के कारण सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए, समुद्र से नावें हटा ली गईं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इन तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद वहां भारी नुकसान की आशंका है, और लोगों को अलर्ट किया गया है.

कैथरोन तूफान

इस तूफान को क्रैथॉन नाम दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कागायन और बटानेस प्रांतों के बालिनतांग द्वीप के तटीय इलाकों में 175 से 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती देखी गईं. टाइफून क्रथॉन धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा था और मंगलवार को ताइवान की ओर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने पर यह सुपर टाइफून बन सकता है.

सुपर टाइफून से भारी नुकसान

मौसम एजेंसी ने अगले 48 घंटों में बटानेस, पास के बाबुयान द्वीप और कागायन प्रांत के तटीय गांवों में “जीवन-घातक तूफान के मध्यम से उच्च जोखिम” की चेतावनी दी और कहा कि तेज हवाएं छतें उड़ा सकती हैं, पेड़ गिरा सकते हैं, कृषि को नुकसान पहुंचा सकते हैं और ऊंची लहरें उठा सकते हैं.

फिलीपींस में हर साल

तूफान के कारण कागायन प्रांत में बिजली गुल हो गई और सैकड़ों ग्रामीणों को तटीय और बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. फिलीपींस में हर वर्ष लगभग 20 Toofan आते हैं. जहां कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं. इसके चलते यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देश दुनिया में सबसे अधिक आपदा प्रभावित देशों में से एक बन गया है.

Also read…

जम्मू-कश्मीर में आखिरी फेज के 40 सीटों पर वोटिंग, सोपोर से आतंकी अफजल गुरू के भाई पर सबकी नजर

Advertisement