नई दिल्ली: भारतीय महिला उद्यमी और पब्लिक रिलेशन फर्म ‘चायपानी’ की फाउंडर श्रुति चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर अमेरिका के एयरपोर्ट पर अपने साथ हुई घटना को साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका के अलास्का स्थित एंकोरेज एयरपोर्ट पर उन्हें बिना किसी ठोस कारण के करीब 8 घंटे हिरासत में रखा गया। इस दौरान उनकी फ्लाइट भी छूट गई।
श्रुति के मुताबिक, उनके हैंडबैग में रखा पावर बैंक एयरपोर्ट अधिकारियों को संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान न तो उन्हें वॉशरूम जाने दिया गया, न ही किसी को फोन करने की इजाजत दी गई। यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे की निगरानी में उनका शारीरिक जांच किया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में श्रुति ने लिखा, “बिना किसी गंभीर कारण के घंटों बिठा दिया गया, अजीब सवाल पूछे गए, पर्सनल सामान छीन लिए गए और ठंडे कमरे में रखा गया। मुझे टॉयलेट तक नहीं जाने दिया गया और मेरी फ्लाइट मिस हो गई।” उन्होंने इस पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय को भी टैग किया।
इससे पहले श्रुति ने अलास्का यात्रा के दौरान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। 30 मार्च को उन्होंने नॉर्दर्न लाइट्स की झलक दिखाते हुए लिखा था कि उन्होंने डाल्टन हाईवे से यात्रा की, आर्कटिक सर्कल पार किया और बालकनी से रात में नॉर्दर्न लाइट्स का नज़ारा देखा। यह सफर उनके लिए बेहद खास था, लेकिन एयरपोर्ट की घटना ने उनकी पूरी यात्रा का अनुभव खराब कर दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Read Also: मैं जिंदा हूं और आ रही हूं’, शेख हसीना के ऐलान…कान खोल के सुन लें युनुस सरकार