Advertisement

राक्षस की वजह से तबाही आती…ट्रंप पर हमले के बाद डरीं मेलानिया

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल बाल बचे। दरअसल पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई। एसॉल्ट राइफल से चली गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, वह लहू-लुहान हो गये। 20 […]

Advertisement
राक्षस की वजह से तबाही आती…ट्रंप पर हमले के बाद डरीं मेलानिया
  • July 15, 2024 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल बाल बचे। दरअसल पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई। एसॉल्ट राइफल से चली गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, वह लहू-लुहान हो गये।

20 साल के लड़के ने चलाई गोली

ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 वर्षीय हमलावर को तुरंत मार गिराया। हमलावर की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक हमले के बाद जांच एजेंसियों ने मैथ्यू की गाड़ी और घर से विस्फोटक भी बरामद किए हैं। हालांकि अब तक हमले की वजह सामने नहीं आई है।

राक्षस की वजह से तबाही आती

इधर ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनकी पत्नी मेलानिया काफी डर गई हैं। उन्होंने हमलावर को राक्षस बताते हुए कहा कि उसकी वजह से मैं तबाह हो जाती। मेलानिया ने कहा कि अगर ट्रंप को गोली लग जाती तो मेरी और मेरे बेटे बेटे बैरन की जिंदगी तबाह हो जाती। बता दें कि ट्रंप पर हुए हमले की प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई वर्ल्ड लीडर्स ने निंदा की है।

 

अमेरिका: हमले के बाद क्या अब राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत तय… जानें क्या कहता है इतिहास

Advertisement