Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Dera Baba Nanak Corridor: बाढ़ की वजह से 2 दिन के लिए बंद डेरा बाबा नानक कॉरिडोर

Dera Baba Nanak Corridor: बाढ़ की वजह से 2 दिन के लिए बंद डेरा बाबा नानक कॉरिडोर

करतारपुर साहिब: गुरदासपुर जिला के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि यात्रा पर आने वाले दो दिन के लिए रोक लगा दी जाए. बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस बात को लेकर फ्लैग मीटिंग चल रही है. अंतिम निर्णय मीटिंग में ही लिया जायेगा. करतारपुर बॉर्डर पर बाढ़ भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित डेरा […]

Advertisement
Dera Baba Nanak Corridor: बाढ़ की वजह से 2 दिन के लिए बंद डेरा बाबा नानक कॉरिडोर
  • July 20, 2023 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

करतारपुर साहिब: गुरदासपुर जिला के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि यात्रा पर आने वाले दो दिन के लिए रोक लगा दी जाए. बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस बात को लेकर फ्लैग मीटिंग चल रही है. अंतिम निर्णय मीटिंग में ही लिया जायेगा.

करतारपुर बॉर्डर पर बाढ़

भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित डेरा बाबा नानक कॉरिडोर पर बाढ़ जैसा विकट संकट मंडरा रहा है. इसके चलते 20 जुलाई 2023 गुरुवार को श्रद्धालुओं की यात्रा पर रोक लगा दी गयी है. बाढ़ का पानी आ जाने से किसी भी यात्री को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा साहिब तक जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. गुरदासपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव अनुसार यात्रा पर 2 दिन के लिए रोक लगा देने की मांग की गयी है. यात्रा से संबंधित सभी फैसले बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हो रही फ्लैग मीटिंग में लिए जायेंगे.

श्रद्धालुओं को रोका गया

डीसी हिमांशु जैन ने बताया कि डेरा बाबा नानक कॉरिडोर के नज़दीक बहने वाली रावी नदी का पानी आ जाने से कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है. 20 जुलाई 2023 यानी आज 20 श्रद्धालु जो दर्शन करने आए थे उन्हें कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान की ओर जाने से रोका गया है.
गुरदासपुर के डीसी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा इस यात्रा पर 2 दिन के लिए रोक लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस यात्रा से संबंधित फैसला अब से कुछ ही देर में लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जिस मार्ग से श्रद्धालु पाकिस्तान की ओर रवाना होते है उस इलाके मई भी पानी जमा हो गया है. भारी और लगातार बारिश के कारण रावी नदी के जलस्तर बढ़ने से डेरा बाबा नानक कॉरिडोर के नजदीक सभी सड़क एवं रास्तों में जल भराव हो गया है.

Advertisement