पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद घटना कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर घटित हुई है। यहां पर लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार भीड़ को कुचलते हुए निकल गई।
नई दिल्ली। अमेरिका में नए साल के मौके पर मौत का तांडव देखने को मिला है। यहां न्यू आर्लियंस शहर में एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचल दिया है। इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद घटना कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर घटित हुई है। यहां पर लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार भीड़ को कुचलते हुए निकल गई। इस दौरान 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 10 की मौत हो गई।
घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार का ड्राइवर काफी तेजी से भीड़ को कुचलते हुए निकला। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर पर गोलियां चलाईं लेकिन वह बच निकला। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नए साल पर ट्रंप पर भयंकर भड़के ट्रूडो, कनाडा की आज़ादी के लिए अमेरिका की बजा देंगे बैंड